एसएएफ खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न वाहिनियों के खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

स्पोर्टस            Jun 27, 2024


मल्हार मीडिया।

विशेष सशस्त्र बल (विसबल) दक्षिणी क्षेत्र अन्तर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 के तीसरे दिन हैमर थ्रो, रिले रेस, लंबी कूद, फुटबॉल और सेपक टेकरो सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

भोपाल, 27 जून 2024।

मध्यप्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का शारीरिक रूप से दक्ष होना जरूरी है।  मध्यप्रदेश पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के साथ ही अपनी शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाते हुए व्यावसायिक दक्षता भी सिद्ध कर रही है। 

इसी तारतम्य में 7वीं वाहिनी विसबल द्वारा भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 25 से 28 जून तक चार दिवसीय विशेष सशस्त्र बल (विसबल) दक्षिणी क्षेत्र अन्तर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन के तृतीय दिवस भी खिलाड़ियों में खेल भावना जाग्रत करने और उन्हें व्यावसायिक रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 27 जून को हैमर थ्रो, रिले रेस, लंबी कूद, फुटबॉल, सेपक टेकरो, बास्केटबॉल, 20 किमी पैदल चाल, हर्डल्स, 800 मीटर दौड़, खो-खो और हॉकी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं  का आयोजन किया गया । प्रदेश की विभिन्न वाहिनियों के खिलाड़ियों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।  इन प्रतियोगिताओं में निम्न प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हैमर थ्रो फाइनल रिजल्ट(महिला )

क्रमांक

खिलाड़ी का नाम

इकाई

विजेता

1

निरीक्षक माधुरी भागवत

23वीं वाहिनी, भोपाल

प्रथम

2

आरक्षक गीता कुशवाह

23वीं वाहिनी, भोपाल

द्वितीय

3

आरक्षक वंदना

23वीं वाहिनी, भोपाल

तृतीय

4*400 मीटर रिले फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक

खिलाड़ी का नाम

इकाई

विजेता

1

आरक्षक रवींद्र कन्नौज

23वीं वाहिनी, भोपाल

प्रथम

आरक्षक जालम सिंह

आरक्षक अमर प्रताप

आरक्षक आशाराम अहिरवार

2

आरक्षक राजकुमार

25वीं वाहिनी, भोपाल

द्वितीय

आरक्षक ईश्वर

आरक्षक अरविंद

आरक्षक पवन

3

आरक्षक राहुल

7वीं वाहिनी, भोपाल

तृतीय

आरक्षक सुभाष

आरक्षक जितेंद्र

आरक्षक नरेंद्र

20 किमी पैदल चाल फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक

खिलाड़ी का नाम

इकाई

विजेता

1

निरीक्षक जुझारसिंह

6वीं वाहिनी, जबलपुर

प्रथम

2

आरक्षक अब्दुल बेग

25वीं वाहिनी, भोपाल

द्वितीय

3

आरक्षक मनीष प्रजापति

25वीं वाहिनी, भोपाल

तृतीय

 

 

लंबी कूद, फाइनल रिजल्ट (महिला )

क्रमांक

खिलाड़ी का नाम

इकाई

विजेता

1

आरक्षक दीपशिखा

23वीं वाहिनी, भोपाल

प्रथम

2

आरक्षक योगेश्वरी

23वीं वाहिनी, भोपाल

द्वितीय

3

सउनि राधा सिंह

23वीं वाहिनी, भोपाल

तृतीय

 

लंबी कूद, फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक

खिलाड़ी का नाम

इकाई

विजेता

1

आरक्षक रामकिशोर

23वीं वाहिनी, भोपाल

प्रथम

2

आरक्षक आशाराम अहिरवार

23वीं वाहिनी, भोपाल

द्वितीय

3

आरक्षक आकाश सूर्यवंशी

6ठी वाहिनी, जबलपुर

तृतीय

 

400 मी. हर्डल्स, फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक

खिलाड़ी का नाम

इकाई

विजेता

1

आरक्षक भूपेंद्र

7वीं वाहिनी, भोपाल

प्रथम

2

आरक्षक संजय रजक

25वीं वाहिनी, भोपाल

द्वितीय

 

800 मीटर दौड़ फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक

खिलाड़ी का नाम

इकाई

विजेता

1

आरक्षक योगेश दुबे

36वीं वाहिनी, बालाघाट

प्रथम

2

आरक्षक राहुल चौरे

8वीं वाहिनी, छिंदवाड़ा

द्वितीय

3

आरक्षक जालमसिंह

23वीं वाहिनी, भोपाल

तृतीय

 

हैमर थ्रो, फाइनल रिजल्ट (पुरुष )

क्रमांक

खिलाड़ी का नाम

इकाई

विजेता

1

आरक्षक सौरभ मिश्रा

25वीं वाहिनी, भोपाल

प्रथम

2

आरक्षक संदीप

7वीं वाहिनी, भोपाल

द्वितीय

3

आरक्षक शैलेंद्र सिंह

23वीं वाहिनी, भोपाल

तृतीय

 

 

फुटबॉल सेमीफाइनल मैच

क्रमांक

टीम का नाम

विजेता

गोल स्कोर

1

सेमीफाइनल - 1

8वीं वाहिनी, छिंदवाड़ा

विरुद्ध

6वीं वाहिनी, जबलपुर

8वीं वाहिनी, छिंदवाड़ा

01-0 

2

सेमीफाइनल - 2

7वीं वाहिनी, भोपाल

विरुद्ध

10वीं वाहिनी, सागर

7वीं वाहिनी, भोपाल

04-0 

 

खो-खो, फाइनल रिजल्ट

क्रमांक

टीम का नाम

विजेता

गोल स्कोर

1

7वीं वाहिनी, भोपाल

विरुद्ध

23वीं वाहिनी, भोपाल

23वीं वाहिनी, भोपाल

05-01

 

सेपक टेकरो सेमीफाइनल (मैच रिजल्ट)

क्रमांक

टीम का नाम

विजेता

गोल स्कोर

1

सेमीफाइनल - 1

7वीं वाहिनी, भोपाल

विरुद्ध

23वीं वाहिनी, भोपाल

23वीं वाहिनी, भोपाल

00-02 

2

सेमीफाइनल - 2

6वीं वाहिनी, जबलपुर

विरुद्ध

8वीं वाहिनी, छिंदवाड़ा

8वीं वाहिनी, छिंदवाड़ा

00-02

 



इस खबर को शेयर करें


Comments