Breaking News

मप्र के चौथे टेस्ट क्रिकेटर बने रजत पाटीदार भारत इंग्लैंड सीरीज से की एंट्री

स्पोर्टस            Feb 02, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि नरेंद्र हिरवानी, राजेश चौहान और नमन ओझा के बाद पाटीदार मध्यप्रदेश के चौथे क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत की नुमाइंदगी करते हुए टेस्ट मैच खेला है।

पाटीदार ने भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले के जरिये टेस्ट प्रारूप में कदम रखा।

लेग स्पिनर रेहान अहमद की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में बोल्ड होने से पहले 30 वर्षीय बल्लेबाज ने कुल 72 गेंदों का सामना किया और तीन चौके जड़ते हुए 32 रन बनाए।

रजत के पिता मनोहर पाटीदार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के व्यस्त महारानी रोड बाजार में मोटरपंप का कारोबार करते हैं।

उन्होंने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया,‘‘हमें रजत के टेस्ट पदार्पण की जाहिर तौर पर खुशी है, लेकिन हमारे घर में माहौल एकदम सामान्य है।’

उन्होंने बताया कि बचपन में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से प्रेरित रजत आठ साल की उम्र में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे और खेल के प्रति उनमें गहरा समर्पण और अनुशासन है।

मनोहर पाटीदार ने बताया कि रजत की शादी मई 2022 में होनी थी और इसकी तय तारीख के लिए परिवार ने इंदौर में एक होटल भी बुक कर लिया था, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए अप्रैल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से आए बुलावे के बाद उन्होंने अपनी शादी आगे बढ़ाने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि रजत ने आईपीएल सत्र खत्म होने के बाद जुलाई 2022 में गुंजन पाटीदार से शादी की थी।

रजत ने 21 दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पदार्पण किया था।

इस मैच में उन्होंने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए थे। वह 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 12 शतकों और 22 अर्धशतकों समेत 4,000 रन बना चुके हैं।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments