मल्हार मीडिया डेस्क़।
भारत और श्रीलंका की टीमें कोलंबो में आमने-सामने है. इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी कर रही है.
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित शर्मा ने 241 पारियों में 10 हजार रन बनाने का कारनामा किया है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 22वां रन बनाते ही इस खास मुकाम को हासिल कर लिया.
रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले तीसरे सबसे तेज बन गए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर हैं. विराट कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया था. इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में यह कारनामा किया था.
आंकड़े बताते हैं कि अब तक रोहित शर्मा ने 248 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इन 248 वनडे मैचों की 241 पारियों में रोहित शर्मा ने 10025 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम वनडे फॉर्मेट में 30 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 50 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. रोहित शर्मा इतिहास के पहले एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 3 बार दोहरा शतक का आंकड़ा पार किया है. वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 49.14 की एवरेज और 90.30 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं.
वहीं, भारत-श्रीलंका मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 11.1 ओवर में 1 विकेट पर 80 रन बना चुकी है. इस वक्त रोहित शर्मा 42 गेंदों पर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि शुभमन गिल 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवैलियन लौटे.
Comments