Breaking News

संगीता,मंजुषा मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा के दो वर्गों के फाइनल में

स्पोर्टस            Jan 24, 2023


उदयपुर से धर्मेश यशलहा।

प्रथम क्रम प्राप्त छत्तीसगढ़ के जयंत देवांगन 55+पुरुष एकल के सेमीफाइनल में दिल्ली के राजीव शर्मा से 16-21, 21-15, 15-21से हार गए, छत्तीसगढ़ की संगीता राजगोपालन 55+ महिला एकल और युगल के फाइनल में आई,

उदयपुर के आर एल चौफला बैडमिंटन एकेडमी में हो रही योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की संगीता राजगोपालन ने दो उलटफेर किए,मैंने अखिल भारतीय मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में पहली बार हिस्सेदारी की है, मेरी सारी खिलाड़ी पहले मप्र की संगीता राजगोपालन (मिश्रा)ने खेलने की निरंतरता को लगातार बनाएं रखा है, संगीता ने सेमीफाइनल में दूसरे क्रम की तमिलनाडु की टेसी जोसेफ को 21-6,21-10से और क्वार्टर फाइनल में चौथे क्रम की महाराष्ट्र की बलविंदर कौर स्प्रे को 21-8,21-4 से हराकर उलटफेर किए, फाइनल महाराष्ट्र की अर्पिता झवेरी से है,

महिला युगल 55+ में भी संगीता राजगोपालन और महाराष्ट्र की सरोज सावंत ने दो उलटफेर कर फाइनल में जगह बनाई, संगीता और सरोज ने सेमीफाइनल में चौथे क्रम की तमिलनाडु की टेसी जोसेफ और कर्नाटक की ज्योति सोनैह को 21-17,21-13से हराने से पहले क्वार्टर फाइनल में दूसरे क्रम की महाराष्ट्र की राजश्री नितिन भोवे और बलविंदर कौर स्प्रे को 39मिनट में 17-21 ,21-13, 21-16से हराया, पहले क्रम की महाराष्ट्र की मंजूषा सहस्त्रबुद्धे और तमिलनाडु की सुझाने वेंगलेट फाइनल में हैं मंजूषा 60+महिला एकल के फाइनल में भी है

मप्र के अतुल कुमार जोशी और पंजाब के रामलखन 60-पुरुष एकल के फाइनल में हैं,

पहले तो मास्टर्स (वेटरन्स) में एक राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा ही होती थी, अब मास्टर्स रैंकिंग भी होने लगी है जिसमें 35+से 75+तक के सभी वर्गों के मुकाबले होते हैं, स्पर्धा प्रविष्टि शुल्क सभी स्पर्धाओं की तरह 1,000₹ हरेक वर्ग (event)लिया जाता है , लेकिन मास्टर्स खिलाड़ियों को सुविधा कुछ भी नहीं मिलती है,

स्पर्धा आयोजन समिति अध्यक्ष सुधीर बक्षी ने बताया कि हमने तो पूरे समय डाक्टर और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की है,

मैं उदयपुर में 1986में अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा खेला हूं, तब लवकुश स्टेडियम में मेरा मुकाबला तत्कालीन राष्ट्रीय उपविजेता रेलवे के सनत मिश्रा (ओडिसा)से हुआ था जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, फिर मैं 1990 में राष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा की रिपोर्टिंग करने उदयपुर आया, उदयपुर ने हमेशा खिलाड़ियों, मेहमानों की आवभगत की हैं, इस बार मुकाबले दो एकेडमी में हुए हैं, राजस्थान बैडमिंटन संगठन ने राज्य बैडमिंटन अंपायर परीक्षा भी आयोजित की, राजस्थान राज्य अंपायर परीक्षा राष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर चंद्रकांत शर्मा की देखरेख में हुई ,

28 परीक्षार्थियों ने हिस्सेदारी की, भारतीय बैडमिंटन संगठन ने यहां मुख्य निर्णायक (रैफरी)के अलावा कोई टेक्निकल आफिशियल्स टीम का मनोनयन नहीं किया, फिर भी टेक्निकल आफिशियल्स काम सुचारु रुप से हो रहा हैं,

दो या तीन वर्गों में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही उनके लगातार मैच होने से परेशानी हुई, लगातार दो मैच के बीच खिलाड़ियों को गेप(आराम का समय) मिलना ही चाहिए ताकि वे अगले मैच के लिए थकान महसूस नहीं करे, अनेक राष्ट्रीय टेक्निकल आफिशियल्स भी खेल रहे हैं,मंजुषा सहस्रबुद्धे, धर्मेश यशलहा, थंगवेलु मारन आदि हैं

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments