Breaking News

मप्र बाक्सिंग अकादमी के सात होनहार इंटरनेशनल लेबल के कैंप में शामिल

स्पोर्टस            Mar 27, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्‍यप्रदेश राज्‍य बाक्सिंग अकादमी के सात होनहार खिलाडि़यों को यूथ पुरुष व महिलाओं के इंटरनेशनल स्‍तर के कैंप में शामिल किया गया है।

 भारतीय खेल प्राधिकरण साई रोहतत में यह कैंप 26 मार्च से छह अप्रैल तक आयोजित हो रहा है।

मप्र राज्‍य बाक्सिंग अकादमी के मुख्‍य कोच रोशन लाल ने बताया कि यह कैंप हमारे खिलाडि़यों के लिए विशेष है।

इससे हमारे खिलाडि़यों को लाभ मिलेगा मप्र अकादमी की महिला वर्ग में अंजली सिंह व कफी तथा पुरष वर्ग में आदर्श लटेरल, प्रशंत खुराना, अविष्‍क तोमर, आयुष यादव व रिषभ सिंह को शामिल किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि यह हमारे खिलाडि़यो के लिए एक एक्‍सपोजर है। जिससे उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर खेलने का अनुभव मिलता है।

साई की टाप्‍स योजना के तहत पूरे देश के प्रतिभाशाली युवा पुरुष व महिला खिलाडि़यों को विशेष ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है।

इस विशेष कैंप में अंतरराष्‍ट्रीय मापदंड के अनुसार विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूरे देश से 100 से अधिक इस योजना में शामिल है।

कोच रोशनलाल ने बताया कि हमारे खिलाडि़यों ने पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे है, भोपाल में भी समय समय पर राष्‍ट्रीय व अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के आयोजन होने से हमारे खिलाडि़यों को आत्‍मविश्‍वास बढ़ा है।

यह कैंप हमारे सातो खिलाडि़यों के लिए भविष्‍य में काम आएगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments