Breaking News

शुभमगन गिल 200+ बाउंड्री लगाई, 5 बड़े रिकॉर्ड बनाकर कोहली-रोहित से निकले आगे

स्पोर्टस            Sep 24, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

शुभमन गिल के लिए साल 2023 अब तक बेहतरीन रहा हैं. 24 साल के इस बैटर ने वनडे क्रिकेट में इसी साल दोहरा शतक भी ठोका है.

गिल ने रविवार को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 गेंद पर 104 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. स्ट्राइक रेट 107 का रहा. 6 चौका और 4 छक्का जड़ा. श्रेयस अय्यर ने भी 105 रन बनाए.

गिल और अय्यर के शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे का सबसे बड़ा स्कोर भी है.

3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. केएल राहुल की अगुआई में टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी.

2023 की बात करें, तो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में शुभमन गिल से अधिक रन दुनिया का अन्य कोई बैटर नहीं बना सका है.

गिल ने 36 मैच की 39 पारियों में 52 की औसत से 1764 रन बनाए हैं. 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. 208 रन बेस्ट प्रदर्शन है.

इस दौरान उन्होंने 186 चौके और 46 छक्के लगाए हैं. यानी 200 से अधिक बाउंड्री लगाई है. वे अब तक 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक से वे आगे निकल गए हैं.

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक के मामले में शुभमन गिल नंबर-1 पर हैं. उन्हाेंने 7 शतक लगाए हैं. विराट कोहली 5 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. सबसे अधिक 46 छक्के भी गिल ने ही जड़े हैं.

रोहित शर्मा 43 छक्के के साथ दूसरे नंबर पर हैं. गिल ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 1700 से अधिक रन बनाए हैं. अन्य कोई बैटर अब तक 1400 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका है. गिल चौके के मामले में भी टॉप पर हैं.

शुभमन गिल का World Cup से पहले बड़ा धमाका, 20 पारी में ठोके 5 शतक, 1200 रन बनाकर मचाया कोहराम

शुभमन गिल के 5वें रिकॉर्ड की बात करें, तो इस साल वनडे में उनसे बड़ी पारी कोई नहीं खेल सका है. 18 जनवरी को गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन बनाए थे. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 182 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

गिल ने पिछले दिनों एशिया कप 2023 के एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़ा था. वनडे में इस साल गिल 5 शतक लगा चुके हैं.

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को होना है. इसके बाद टीम वर्ल्ड कप 2023 में उतरेगी.

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments