दक्षिण अफ्रीका ने अपने एक बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर का करियर बर्बाद कर दिया

स्पोर्टस            Oct 08, 2023


 

ओम प्रकाश।

यह सच है कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डर डुसें के साथ बहुत ज्यादती हुई है. करीब 29 साल की उम्र में उनका वनडे डेब्यू हुआ. अब उनकी उम्र 34 साल से ज्यादा है. उतार-चढ़ाव सबके करियर में आता है.

लेकिन रासी को करीब 5 साल में 51 वनडे खेलने का मौका मिला है. उनके एकदिवसीय करियर को देखा जाए तो उनकी परफॉर्मेंस में निरंतरता रही है.

तीसरे नंबर पर बैटिंग करने वाले बैटर के पास सलामी बल्लेबाज जितनी प्रतिभा होती है. रास वान डर डुसें दक्षिणी अफ्रीका के लिए वनडे में नंबर तीन पर बैटिंग करते हैं.

आज विश्व कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में साउथ अफ्रीका का विकेट जल्दी गिर गया.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वान डर डुसें न सिर्फ टीम को शुरुआती झटके से उबारा बल्कि क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर 204 रन की पार्टनरशिप की. वान डर डुसें और डिकॉक ने शतकीय पारियां खेली.

कंडीशन के मुताबिक बैटिंग करना डुसे की खूबी है. उनके क्लीन शॉट दिल पर छा जाते हैं. उन्होंने मैच में 108 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सच कहें तो वह अपनी टीम के संकटमोचक हैं.

रासी वान डर डुसें अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं. साल 2027 में जब साउथ अफ्रीका 50 ओवर के वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा उस वक्त रासी 38 साल से ज्यादा के हो जाएंगे. एक तरफ डिकॉक जैसा खिलाड़ी 30 साल की उम्र में वनडे से रिटायरमेंट का एलान कर देता है.

दूसरी तरफ डुसें जैसे प्लेयर को 29 साल की उम्र में वनडे खेलने का मौका मिलता है. रासी को अगर समय पर अवसर मिला होता तो उन्हें भी दुनिया के टॉप-4 खिलाड़ियों में गिना जाता. दक्षिण अफ्रीका ने अपने एक बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर का करियर बर्बाद कर दिया.

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments