ओम प्रकाश।
50 ओवर के क्रिकेट विश्व कप आयोजन के अब 100 से भी कम दिन बचे हैं. तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ लंगड़ी भारतीय टीम से वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद पाल बैठे हैं।
चाहता मैं भी हूं कि भारत अपनी धरती पर होने वाले विश्व कप को जीते लेकिन, जब मैं टीम इंडिया पर नजर डालता हूं तो पंगु नजर आती है।
आपको विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के अलावा टीम में कौन भरोसेमंद लगता है?
आउट ऑफ फॉर्म रोहित शर्मा से उम्मीद करना बेमानी है। क्या शिखर धवन विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे यह तय नहीं है? शुभमन गिल का बड़े प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करना बाकी है।
वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन दोबारा उस लय में नहीं दिखे। केएल राहुल ने लंबे समय से टीम को निराश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
सूर्यकुमार यादव टी-20 के शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन वनडे में अभी तक अपने को साबिकरने में नाकाम रहे हैं।
टी20 में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्या करीब डेढ़ साल से वनडे में पचासा नहीं लगा पाए हैं. उधर विश्व कप तक ऋषभ पंत की वापसी मुश्किल है।
टीम में आने से पहले पंत को फिटनेस पर बहुत काम करना होगा, आईपीएल के दौरान जब मैंने उनके बॉडी स्ट्रक्चर को देखा तो मुझे ओवर वेट लगे।
मान लीजिए विश्व कप टीम में अगर पंत आ भी जाते हैं तो आते ही चमत्कार कर देंगे इसकी गुंजाइश कम है।
गैर परंपरागत एक्शन वाले जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के बाद अब उतने खतरनाक नहीं हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में 4 ओवर में 50 से ज्यादा रन लुटा देना, इससे प्रतीत होता है उनकी धार कुंद पड़ गई है।
टीम में वापसी के बाद वह छा जाएंगे, यह कहने में दिल पचकता है।
विश्व कप टीम में अर्शदीप और उमरान मलिक को जगह मिलेगी यह बहस का मुद्दा है।
1975 से लेकर साल 2007 तक 60 और 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करने वाला देश कभी चैंपियन नहीं बना।
साल 2011 में भारत ने अपनी मेजबानी में 50 ओवर का विश्व कप जीतकर इस परंपरा को बदला।
इसके बाद 50 ओवर के अगले 2 विश्व कप (2015, 2019) मेजबान देशों ने ही जीते।
बीते तीन विश्व कप के इतिहास को अगर देखा जाए तो मेजबान होने के नाते भारत को खिताब जीतना चाहिए।
भारत 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतेगा यह कहने में मेरा दिल बैठ जाता है।
टीम इंडिया जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है उसे देखकर लगता है कि भारत अगले डेढ़ दो साल तक कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाला नहीं है।
इतिहास गवाह है कि कभी लंगड़ा घोड़ा रेस नहीं जीत पाया।
भारतीय टीम की हालत कुछ वैसी ही है. फिर भी मैं चाहता हूं भारत विश्व कप जीते और मैं गलत साबित हो जाऊं।
Comments