Breaking News

यह जाति और धर्म से कई गुना ऊपर एक ऐतिहासिक तस्वीर है

स्पोर्टस            Aug 24, 2023


ओम प्रकाश।

इस तस्वीर का परिचय. 15 अगस्त 2023 को फीफा वीमेन्स वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल स्पेन और स्वीडन की महिला टीमों के बीच खेला गया. ऑककलैंड के ईडन पार्क में हुए इस मुकाबले में दोनों टीमें 80 मिनट तक गोल रहित बराबरी पर रहीं.

81वें मिनट में स्पेन की फॉरवर्ड खिलाड़ी सलमा पारालुएलो ने अपनी टीम के लिए गोल दागा.

इसके बाद स्पेन की मिडफील्डर एटाना बोनमटी कॉन्का ने उनका बूट चूम लिया. यह जाति और धर्म से कई गुना ऊपर एक ऐतिहासिक तस्वीर है.

इस सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन ने स्वीडन को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

19 वर्षीया सलमा ने स्पेन के लिए नॉक आउट मुकाबलों में गोल दागे हैं. इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में गोल किया था. वह फुटबॉल महिला विश्व कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 गोल करने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. स्पेन के लिए उनसे ज्यादा 3 गोल एटाना बोनमटी कॉन्का ने किए हैं. सलमा द्वारा अहम मुकाबलों में किए गए दमदार प्रदर्शन के चलते स्पेन पहली बार फीफा वीमेन्स वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने में सफल रहा और जीता भी।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments