Breaking News

तीन बार ओलंपिक दो बार विश्व खिताब जीतने वाली फर्राटा धावक का निधन

स्पोर्टस            May 05, 2023


मल्हार मीडिया डेस्क।

तीन बार ओलिंपिक पदक और दो विश्व खिताब जीतने वाली जीतने वाली अमेरिका की फर्राटा धावक और लांग जंपर टोरी बॉवी का निधन हो गया है,वह 32 साल की थीं।

अमेरिका के अग्रणी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार स्टार एथलीट ऑरलैंडो (फ्लोरिडा) स्थित अपने घर पर मृत पायी गयीं।   

पिछले कुछ दिनों से न तो टोरी को सार्वजनिक रूप से कहीं देखा गया था और न ही उनकी कोई खबर ही थी। इसके बाद पुलिस अधिकारी उनका हाल-चाल लेने उनके निवास पर गए, तो बॉवी मृत पायी गयीं।

 शेरिफ विभाग (अमेरिका में कुछ काउंटियों में पुलिस सेवा प्रदान करने वाला डिपार्टमेंट) ने बताया कि धावक की मृत्यु की संदेहास्पद मौत के रूप में जांच नहीं की जा रही है। मतलब यह है कि टोरी की मौत को अधिकारी नेचुरल डेथ मानकर चल रहे हैं।

एथलीट का प्रबंधन देख रही कंपनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम यह खबर साझा करके बहुत ही दुखी हैं कि टोरी बॉवी अब दुनिया में नहीं रहीं।

हमने अपने एक क्लाइंट, प्यारी मित्र, बेटी और बहन को खो दिया है. टोरी एक चैंपियन खिलाड़ी थीं।

हमारा दिल एकदम टूटा हुआ है और हमारी संवेदनाएं परिवार, मित्र और हर उस शख्स के साथ हैं, जो उनसे प्यार करता है।

अब जबकि उनकी मौत से जुड़ी खबर लगातार आगे बढ़ रही है, तो हम आपसे अपनी निजता का सम्मान बनाए रखने का अनुराध करते हैं।

वहीं, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी)  के अध्यक्ष थॉमस बैच ने ट्वीट में कहा, "ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता टोरी बॉवी के निधन की खबर सुनकर बहुत सकते में हूं, बहुत ही दुखी हूं।

इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं। खेल की दुनिया ने एक सच्चा चैंपियन को दिया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments