Breaking News

कप्तान जब अच्छा खेले तो तारीफ होनी चाहिए

स्पोर्टस            Oct 15, 2023


ओम प्रकाश।

कप्तान जब अच्छा खेले तो तारीफ होनी चाहिए जबकि खराब खेलने पर आलोचना. कप्तान की परफॉर्मेंस का असर टीम पर पड़ता है. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए उनकी प्रशंसा होनी चाहिए.

ऐसा लग रहा है कि हिटमैन ने 2019 वर्ल्ड कप जहां पर खत्म किया था वहीं से शुरुआत की है. एक कप्तान को ऐसा ही होना चाहिए. अब रोहित चल पड़े हैं तो टीम की मुश्किलें आसान हो गई हैं. वह आगे भी कई बड़ी पारियां खेलेंगे. भारत को इसी मूमेंटम के साथ विश्व कप में आगे जाना चाहिए.

कल रोहित शर्मा जब 80 रन से आगे बढ़े तो मुझे लगा कि वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सचिन ने 50 ओवर के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 313 रन बनाए हैं. वहीं रोहित 241 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं.

जबकि विराट 209 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. रोहित और विराट का यह आखिरी विश्व कप है. अब पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक रनों का व्यक्तिगत रिकॉर्ड फिलहाल सचिन के नाम महफूज रहेगा.

पाकिस्तान पर एकतरफा जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम को बधाई. वेल डन टीम इंडिया.

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments