विश्व विजेता इंग्लैंड अफगानिस्तान से हारा

स्पोर्टस            Oct 15, 2023


मल्हार मीडिया डेस्क।

रहमानुल्लाह गुरबाज-इकराम अलीखिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और मुजीब उर रहमान राशिद खान के धातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जीत का स्वाद चखा लिया।

 वनडे वर्ल्ड कप के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया। टीम का यह वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत है, जबकि ओवरऑल दूसरी जीत है। वहीं, इस हाट के साथ इंग्लैंड की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब कठिन हो गई है।

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 49.5 ओवर में 284 रन पर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 57 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 80 रन बनाए।

वहीं, मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे इकराम अलीखिल ने 66 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद 58 रन बनाए। इंग्लैंड के आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 र पर ऑलआउट हो गई। हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पाटी खेलकर लड़खड़ाई इंग्लैंड टीम को संभाला, लेकिन जीत नहीं दिला पाए।

उन्होंने 61 गेंदा पट 7 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत है, जबकि ओवरऑल दूसरी जीत है। वहीं, इस हार के साथ इंग्लैंड की टीम का

सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब कठिन हो गई है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments