Breaking News

अच्छी खबर:भारतीय महिला हॉकी टीम 36 साल बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई

वामा            Aug 29, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क भारतीय महिला हॉकी टीम 36 साल के लंबे अंतराल के बाद ओलिम्पिक में वापसी करेगी। उसने अगले साल होने वाले रियो खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लंदन में चल रही यूरो हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड के जगह बनाने के साथ भारत को ओलिम्पिक में प्रवेश मिला। यूरोपीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने स्पेन को हराया था, जबकि इससे पहले एक अन्य सेमीफाइनल में नीदरलैंड की टीम ने जर्मनी को शिकस्त दी। फाइनल में इंग्लैंड और स्पेन के पहुंचने से एक कोटा स्थान खाली हो गया है, क्योंकि ये दोनों ही टीमें पहले ही ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। पिछले महीने बेल्जियम के एंटवर्प में महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स में पांचवें स्थान पर रहने के कारण भारत को यह कोटा स्थान मिला। अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने बयान में कहा, 'लंदन में यूनिबेट यूरो हाकी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के स्पेन को हराने से सुनिश्चित हुआ कि अब इस प्रतियोगिता को जीत सकने वाली सिर्फ दो टीमें नीदरलैंड और इंग्लैंड (ग्रेट ब्रिटेन के रूप में) पहले ही हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स के जरिये रियो के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।' एनडीटीवी


इस खबर को शेयर करें


Comments