Breaking News

अब महिला पायलट भी उड़ायेंगी लड़ाकू विमान

वामा            Oct 24, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो भारतीय वायुसेना में महिलाएं लड़ाकू पायलट की भूमिका में जल्द ही नज़र आएँगी। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना में महिलाओं को लड़ाकू पायलट के तौर पर शामिल करने की इजाजत दे दी है। भारतीय वायुसेना की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि एयर फोर्स अकादमी के मौजूदा बैच में ट्रेनिंग हासिल कर रही महिला पायलटों में से ही लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए महिलाओं का चयन किया जाएगा। बयान में ये भी कहा गया है कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जून 2016 से महिला पायलटों वायुसेना में लड़ाकू पायलट के दौर पर शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि इसके बाद उन्हें और ट्रेनिंग दी जाएगी और महिला पालयट को लड़ाकू विमान के कॉकपिट में दाखिल होने के लिए जून 2017 तक इंतज़ार करना होगा। भारतीय वायुसेना इससे पहले महिलाओं को लड़ाकू विमान पायलट बनाने से ये कहते हुए मना करती रही थी कि लड़ाई के दौरान विमान मार गिराने की सूरत में पकड़े जाने पर उन्हें प्रताड़ना और उत्पीड़न का शिकार बनाया जा सकता है।


इस खबर को शेयर करें


Comments