Breaking News

आश्चर्यजनक:एक माह में लिखी गई गैंगरेप की एफआईआर

वामा            Apr 16, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो यूँ तो प्रदेश सरकार लाडलियों की रक्षा का दम भरती है। लेकिन उसके तमाम दावों की पोल तब खुलती है जब किसी गांव में गैंगरेप की शिकार हुई पीड़ित को एफआईआर दर्ज कराने के लिए ही राजधानी तक गुहार लगानी पड़ती है। तब कही जाकर एक महीने बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो पाते हैं दरअसल पिछोर के ग्राम हरिनगर में रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ उसी गांव में रहने वाले तीन युवको द्वारा गैंगरेप करने की घटना सामने आई है। घटना के बाद पीडिता व उसके परिजन न्याय पाने के लिए थाने पंहुचे लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं हुई । पीडि़ता को न्याय के पाने के लिए भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के तक गुहार लगानी पडी तब कही जाकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हरिनगर निवासी एक 16 साल की बालिका के साथ उसी के गांव मेें रहने वाले गौतम राजपूत,बालकिशन राजपूत और सोनू राजपूतो ने पिछले 11 मार्च को खेत के पर ले जाकर बारी-बारी से बालात्कार किया था । घटना के बाद तीनो आरोपी फरार हो गए। बताया गया है कि पीडि़ता ने सारी काहानी अपने परिजनो को सुनाई तो परिजनो ने पिछोर थाने आकर बलात्कारियों पर एफआईआर करने को कहा परन्तु पिछोर पुलिस उन्हें भगा दिया। इसके बाद परिजनो ने भोपाल पंहुच कर वहां के आधिकारियों को इस घटना की जानकारी देकर पूरी कहानी सुनाई। भोपाल में पुलिस अधीक्षक से से शिकायत करने के बाद इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश आए तब जाकर शिवुपरी पुलिस ने कोतवाली में तीनो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पिछोर पुलिस को केस डायरी सौप दी है।


इस खबर को शेयर करें


Comments