Breaking News

इंडोनेशिया में महिला का सर क़लम

वामा            Apr 15, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क इंडोनेशिया ने सऊदी अरब में एक इंडोनेशियाई नौकरानी को दी गई मौत की सज़ा पर अपना विरोध दर्ज करने के लिए सऊदी अरब के राजदूत को तलब किया है। सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, मदीना में मंगलवार को सीति ज़ैनब दुहरि नाम की इंडोनेशियाई मूल की महिला का सर कलम कर दिया गया। उसे 1999 में अपनी मालिक नूरा अल मोरोबी को पीटने और छुरा घोंप कर उसकी हत्या करने का दोषी पाया गया था और मौत की सज़ा सुनाई गई थी। इंडोनेशिया के विदेश मंत्री ने कहा,ज़ैनब को सज़ा देने से पहले ना तो इंडोनेशिया के दूतावास को सूचित किया गया ना ही ज़ैनब के परिवार को पहले से कोई नोटिस भेजा गया । इंडोनेशिया के मौजूदा राष्ट्रपति जोको विडोडो और उनसे पहले वहां के तीन और राष्ट्रपतियों ने ज़ैनब के लिए क्षमादान की अपील की थी।मानवाधिकार संगठनों ने भी इस सज़ा के लिए सऊदी अरब की आलोचना की है। इन संगठनों का कहना है कि ज़ैनब ने अपने बचाव में हत्या की और बहुत मुमकिन है कि वह मानसिक तौर पर बीमार थी। एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि ज़ैनब ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अपना अपराध कुबूला था जबकि इस दौरान कानूनी तौर पर उसका कोई प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा था ना ही उसे दूतावास से मदद लेने की इजाज़त दी गई। सऊदी कानून के तहत, अधिकारियों को इस अपराध में मारी गई महिला के बच्चों के बड़े होने का इंतज़ार करना पड़ा ताकि वे ये फैसला ले सकें कि दोषी महिला को मौत की सज़ा दी जाए, उससे मुआवज़ा लिया जाए या उसे क्षमादान दिया जाए।


इस खबर को शेयर करें


Comments