इसके बाद पुलिस ने कुछ मजदूरों को लाश को ढो कर ले जाने के लिए कहा। मजदूर इस लाश को एक बांस के डंडे में बांध कर ले जाना चाह रहे थे लेकिन मृत शरीर तब तक अकड़ गया था और इसमें काफी दिक्कतें आ रहीं थीं। ऐसे में मजदूरों ने उसकी हड्डियां तोड़कर उसकी गठरी बनाई और फिर उसे बांस से बांधकर स्टेशन पहुंचाया।
सलमानी के बेटे के मुताबिक उन्हें अपनी मां की लाश की ये हालत देखकर दुख हुआ है। वह जल्द ही रेलवे पुलिस के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले हैं। ओडिशा मानव अधिकार आयोग के चेयरपर्सन बीके मिश्रा ने इस मलसे पर स्वत संज्ञान लेेते हुए रेलवे पुलिस और बालासोर के जिला कलेक्टर को नोटिस भेजकर जांच रिपोर्ट चार सप्ताह में भेजने के लिए कहा है।
Comments