Breaking News

एचआईवी पॉजिटिव थी तो डॉक्टर ने भगा दिया

वामा            Apr 12, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो एड्स छूने से नहीं फैलता, यह संदेश किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ तक अभी नहीं पहुंचा है। केजीएमयू में त्वचा रोगों की एक महिला डॉक्टर ने एक महिला मरीज को इसलिए भगा दिया क्योंकि वह एचआईवी पॉजिटिव थीं। पीड़ित महिला का आरोप है कि डॉक्टर उस पर बिफर गईं कि 'यहां क्यों आईं? मुझे भी एड्स हो जाएगा।' डॉक्टर की संवेदनहीनता से दुखी महिला के भाई ने चौक थाने में शिकायत की है। त्रिवेणी नगर की इस महिला ने बताया कि 2010 में उसकी डिलीवरी सीतापुर में हुई थी। वहां उसे ब्लड की जरूरत पड़ने पर संक्रमित खून चढ़ा दिया गया था। कुछ समय बाद उसे पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटिव हो गई है। उसका इलाज केजीएमयू के एआरटी सेंटर से चल रहा है। हाल ही में शरीर में दाने उभरने पर महिला शनिवार को अपने भाई के साथ एआरटी सेंटर पहुंचीं। यहां देखने के बाद डॉक्टर ने उसे डर्मटॉलजी विभाग को रेफर कर दिया। महिला के भाई ने बताया कि वो उसकी बहन को लेकर स्किन स्पेशलिस्ट डॉ। स्वास्तिका सुवेरिया के पास पहुंचे। उसका आरोप है कि डॉक्टर ने पर्चा देखते ही कहा कि एचआईवी पॉजिटिव मरीज को यहां क्यों लेकर आए हैं? बाहर जाएं। मरीज ने बताया कि उसे रेफर किया गया है। इस पर डॉक्टर ने कहा कि मुझे भी संक्रमण हो जाएगा। तुरंत बाहर निकलो।


इस खबर को शेयर करें


Comments