Breaking News

ओबामा के स्टाफ में पहली बार हुई ट्रासजेंडर की नियुक्ति

वामा            Aug 19, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क अमेरिका के राष्ट्रपति भवन में एक नया इतिहास रचा गया है। दरअसल, यूएस प्रेसीडेंट बराक ओबामा के स्टाफ मेंबर में पहली बार किसी ट्रासजेंडर की नियुक्ति की गई है। अमेरिकी सरकार ने यह कदम मंगलवार को उठाया है। ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट राफी फ्रीडम-गुरस्पैन नामक यह महिला अपने प्रदर्शन के बलबूते इस पायदान पर पहुंची है। इस बाबत ओबामा के सीनियर अडवाइजर वालेरे जारेट का कहना है कि राफी फ्रीडम अपने प्रदर्शन के बल पर प्रशासनिक चैंपियन के तौर पर उभरी हैं। यह वाकई तारीफे-काबिल है। अमेरिका में रह रहे ट्रांसजेंडर के प्रति उनका सकारात्मक संघर्षपूर्ण रवैया खासा चर्चित है। ट्रांसजेंडर के रंग-रुप आदि के खिलाफ उनकी कोशिशें दिखाती हैं कि उनमें प्रशासनिक क्षमता है। गौरतलब है कि राफी प्रेजिडेंट के लिए काम करने वाली टीम की नियुक्ति करने वाली बॉडी (समिति) का हिस्सा बनीं हैं, वह हाउस पर्सनल ऑफिस में नियुक्ति निदेशक के तौर पर काम करेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राफी की नियुक्ति उस घटना के करीब दो महीने बाद हुई जब बिना वैध दस्तावेजों के अमेरिका में रह रही जेनसेट गुतिरेज ने वाइट हाउस में एलजीबीटी समुदाय के समारोह में प्रेजिडेंट बराक ओबामा को अपने प्रश्नों से परेशानी में डाल दिया था। इससे ट्रांसजेंडर समुदाय तक पहुंच बनाने को लेकर ओबामा प्रशासन को खासी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। नेशनल सेंटर फॉर ट्रांसजेंडर इक्वलिटी संगठन संस्थापक मारा केसिलिंग ने कहा, 'ऐसा पहली बार होगा जब व्हाइट हाउस में एक ट्रांसजेंडर को जगह मिल रही है। इससे ट्रांसजेंडर के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती मिलेगी।' बता दें कि वह जेलों में ट्रांसजेंडर के हालात सुधारने, पुलिसिंग और ट्रांसजेंडर महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को लेकर काम कर चुकी हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments