Breaking News

ओलंपिक में निशाना साधेंगी इंडियन शूटर अपूर्वी

वामा            Apr 11, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो भारतीय निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वल्र्ड कप में कांस्य पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। कोरिया के चेगवॉन में जारी वल्र्ड कप के 10 मीटर एयर राइफल मुक़ाबले में अपूर्वी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने फाइनल में 185.6 का स्कोर बनाया। अपूर्वी ने ग्लास्गो कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। अपूर्वी ने वल्र्ड कप के फाइनल राउंड में पांचवें स्थान पर रहते हुए प्रवेश किया, लेकिन, फाइनल राउंड में वो कांस्य पदक पर निशाना साधने में कामयाब रहीं। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का स्वर्ण पदक क्रोएशिया की सेजाना सेसिक और रजत पदक सर्बिया की इवाना मोक्सीमोविच ने जीता। प्रतियोगिता में पहले छह स्थानों पर रही निशानेबाजों को ओलंपिक में खेलने का हक़ मिला। अपूर्वी रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की दूसरी शूटर हैं। उनके पहले पिस्टल शूटर जीतू राय ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके हैं। भारत को अपने निशानेबाजों से ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की आस है।


इस खबर को शेयर करें


Comments