कर्ज चुकाने पत्नि को बेचने का विज्ञापन डाला फेसबुक पर,मामला दर्ज

वामा            Mar 07, 2016


इंदौर मल्हार मीडिया। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी पत्नी को एक लाख रुपये में बेचने का विज्ञापन फेसबुक पर अपलोड किया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एरोड्रम थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि संगमनगर के कावेरी नगर में रहने वाली एक महिला ने रविवार की रात थाने में आकर अपने पति दिलीप माली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने लिखा गया है कि दिलीप ने उसकी तस्वीर के साथ एक लाख रुपये में बेचने का विज्ञापन फेसबुक पर डाला है। आरोपी दिलीप ने विज्ञापन में लिखा है कि वह कर्ज चुकाने के लिए एक लाख में अपनी पत्नी का सौदा करना चाहता है। दोस्तों से उसे खरीदने की पेशकश की है। दिलीप मूल रूप से खरगोन जिले के सनावद स्थित गोस्वामी मार्ग का निवासी है। दिलीप की शादी चार साल पहले हुई थी, इस दंपति के तीन साल की एक बेटी भी है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति को कर्ज लेने की बीमारी है। उसके कर्ज की वजह से ही वह इंदौर रहने चली आई थी। दिलीप ने यहां भी लोगों से कर्ज ले लिया है। कर्ज वालों के तकादे से परेशान होकर उसने दिलीप को घर से निकल दिया और वह वापस सनावद चला गया है। महिला का आरोप है कि सनावद जाने के बाद दिलीप ने अपने फेसबुक पेज पर पत्नी की फोटो अपलोड कर लिखा, "मुझे अपनी पत्नी को बेचना है, एक लाख रुपये में। किसी को खरीदना है तो संपर्क करे।" संपर्क के लिए उसने अपना मोबाइल नंबर भी डाला है। उसने यह भी लिखा है कि उसे लोगों का कर्ज चुकाना है, इसलिए वह पत्नी को बेच रहा है। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 509 के तहत महिला के अनादर का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


इस खबर को शेयर करें


Comments