Breaking News

कैसे मौत हुई क्लियोपेट्रा की? सांप की कहानी पर विशेषज्ञों को नहीं भरोसा

वामा            Oct 23, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मिस्त्र की महारानी क्लियोपेट्रा का हत्यारा क्या वाकई एक कोबरा सांप था। 30 बीसी में हुई इस घटना पर शोध के बाद अब ऐसा मुमकिन नहीं लगता है। मैंनचेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें तो क्लियोपैट्रा की मौत सांप के काटने से नहीं हुई थी। सदियों से कहानी प्रचलित है कि क्लियोपैट्रा की मौत अंजीर की टोकरी में छुपे कोबरा सांप के डसने से हुई थी। लेकिन मैंचेस्टर के विशेषज्ञ ऐसी किसी घटना से ही इनकार करते हैं। उनके मुताबिक महारानी और उनके दो दासियों को डसने वाला कोई बड़ा कोबरा सांप होना चाहिए था और इतना बड़ा सांप टोकरी में छुपाया नहीं जा सकता था। कोबरा सांप कम से कम 5 से 6 फीट लंबा होता है और ये 8 फीट तक का भी हो सकता है। विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि सांप के डसने से मौत की आशंका केवल 10 फीसदी होती है क्योंकि सांप का जहर बहुत धीमे—धीमे असर करता है। सांप के एक साथ तीन लोगों को डसने की कहानी से भी विशेषज्ञ इत्तिफाक नहीं रखते। विशेषज्ञों के अनुसार सांप अपने जहर को बचाकर रखते हैं और केवल समय या जरूरत पड़ने पर ही उसका इस्तेमाल करते हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments