Breaking News

गर्भवती को अस्तपाल से लौटाया, नवजात की मौत

वामा            Apr 16, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क जयपुर में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती किए जाने से मना करने के बाद ऑटो में ही उस गर्भवती महिला का प्रसव हो गया.महिला ने एक नवजात को जन्म दिया, लेकिन इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई. यह घटना जयपुर के सरकारी महिला अस्पताल की है. इस संबंध में महिला के पति जनकलाल ने पुलिस में एफ़आईआर दर्ज कराई है. सिन्धी कैंप थाना स्थित सब इंस्पेक्टर भरत सिंह ने बीबीसी को बताया कि, "25 वर्षीया महिला टीना के पति जानकीलाल ने अपनी शिकायत में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को बच्चे की मौत का ज़िम्मेदार ठहराया है."जानकीलाल लाखेरी के रहने वाले हैं और जयपुर में मज़दूरी का काम करते हैं. जानकीलाल के मुताबिक़, "वो मंगलवार शाम जब पत्नी को अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने उन्हें एक महीने बाद आने को कहा. हालांकि उनकी पत्नी बार बार कह रही थीं कि उन्हें प्रसव पीड़ा हो रही है."उन्होंने बताया कि यह उनकी चौथी संतान थी. टीना अभी अस्पताल में भर्ती हैं. बच्चे का पोस्टमार्टम होने से पहले ही दाह संस्कार कर दिया गया है. महिला के पति जानकीलाल ने ड्यूटी डॉक्टर को निलम्बित करने की मांग की है.सब इंस्पेक्टर भरत सिंह ने कहा कि अस्पताल के चेक-अप टिकिट में 'प्रसव की ड्यू डेट' जून लिखी हुई है और डॉक्टर ने भर्ती होने की सलाह भी लिखी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.अस्पताल प्रशासन ने भी मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है.


इस खबर को शेयर करें


Comments