Breaking News

गांधी जयंति पर प्रदर्शित होगी मलाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'ही नेम्ड मी मलाला'

वामा            Oct 01, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क हॉलीवुड के ऑस्कर विजेता निर्देशक डेविस गूगनहाइम ने पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम है ही नेम्ड मी मलाला। यह डॉक्यूमेंट्री अमरीका में 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंति पर प्रदर्शित की जा रही है। इस डॉक्यूमेंट्री में मलाला के साथ घटी उन घटनाओं को ​खासतौर पर दिखाया गया है जब तालिबान चरमपंथियों ने उनकी हत्या करने की कोशिश की थी। पाकिस्तान के क़बायली इलाके स्वात में 2012 में तालिबान चरमपंथियों ने मलाला को स्कूल जाते समय गोली मार दी थी। इस हमले के बाद मलाला के लंदन में हुये इलाज आदि के समय के घटनाक्रम भी दिखाये जायेंगे। गौरतलब है कि उस हमले के बाद मलाला के बायें कान पर असर पड़ा है जिसके बाद वे उससे सुन नहीं पातीं और उनका चेहरा अब भी सामान्य नहीं हुआ है। बावजूद इसके मलाला को उम्मीद है कि इस फ़िल्म से लड़कियों की शिक्षा की उनकी मुहिम को और बल मिलेगा। इस फ़िल्म में मलाला को एक सामान्य लड़की की तरह दिखाया गया है। फ़िल्म में दिखाया जायेगा कि किस तरह से वे इंग्लैंड के अपने घर में अपने छोटे भाइयों के साथ खेलते हुए एक सामान्य जीवन जी रही है। न्यूयॉर्क में मलाला ने अपने पिता और कई देशों की स्कूली छात्राओं के साथ फ़िल्म का प्रीमियर भी देखा। निर्देशक डेविस गूगनहाइम ने बीबीसी को बताया कि उनको मलाला की हिम्मत ने बहुत प्रभावित किया है और वह चाहते हैं कि उनकी बेटी भी मलाला से प्रेरणा ले। ज्ञातव्य है कि साल 2014 में मलाला को विश्व भर में लड़कियों की शिक्षा के लिए मुहिम चलाने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से भी नवाज़ा गया थ। मलाला ने अपने अनुभवों पर एक किताब भी लिखी है जिसका शीर्षक है – 'I am Malala', यानि मैं मलाला हूं। बीबीसी से साभार


इस खबर को शेयर करें


Comments