मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।
इंदौर में एक युवति ने आज खुलेआम आत्मदाह करने की कोशिश की क्योंकि कुछ गुंडे उसे लगातार परेशान कर रहे थे और पुलिस उसकी सुन नहीं रही थी शिकायत करने के बावजूद। उसने पुलिस को शिकायत कर रखी थी कि कुछ गुंडे उसका विवाह नही होने दे रहे हैं। इसपर भी पुलिस अधिकारियों का उन शरारती तत्वों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करना और अंततः इस युवति का आज पुलिस कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास कई सवाल खड़े करता है।
मध्यप्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर में गांधी प्रतिमा के सामने से गुजर रहे लोग उस समय दंग रह गए, जब उन्होंने वहां एक लड़की को खुद पर पेट्रोल डालते हुए देखा। उसे ऐसा करते देख तत्काल महिला पुलिसकर्मियों ने रोका और उसे थाने ले गए।
रविवार दोपहर डीआईजी ऑफिस के सामने अचानक हंगामा मच गया। यहां नंदिनी पिता राजू करोसिया निवासी अमर टेकरी एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंची और चीखने लगी।
एेसा करते देख चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी उसकी ओर दौड़े। देखते ही देखते उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया।
वह माचिस से आग लगाती इसके पहले महिला पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तब तक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने उसे शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद पुलिस उसे तुकोगंज थाने लेकर पहुंची।
नंदिनी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके पिता और भाई घर पर सो रहे थे, तब अचानक एमआईजी पुलिस आई और उन्हें उठाकर ले गई। मोहल्ले के गुंडे मुझे रोज परेशान करते हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को मुझे देखने लड़के वाले आए थे, तब तीन गुंडे मेरे घर आ धमके और खूब विवाद किया।
शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए परेशान होकर मैं जान दे रही थी।
सीएसपी प्रभा चौहान ने बताया कि लड़की के पिता और भाई दोनों पर एमआईजी थाने में प्रकरण दर्ज है। लड़की की शिकायत पर एमआईजी थाने में अंकित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उधर, नंदिनी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का प्रकरण भी दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए यह कारनामा किया था।
Comments