Breaking News

गोवा सचिवालय में पहुंचे कार्ड में पीएम और रक्षामंत्री को मारने की मिली धमकी

वामा            Jan 19, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो गोवा पुलिस ने उस पोस्टकार्ड की जांच शुरू कर दी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को कथित गोमांस-विरोधी नीतियां अपनाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक वी. रंगनाथन ने यह कहते हुए आतंकवाद-निरोधक दस्ते द्वारा पोस्टकार्ड की जांच करने की पुष्टि की कि दोनों गणमान्यों को धमकी भरा यह पोस्टकार्ड किसी स्थानीय व्यक्ति ने भेजा। पोस्टकार्ड में मोदी व पर्रिकर को संबोधित करते हुए लिखा गया, ''तुम लोग गोमांस खाने की इजाजत नहीं दे रहे हो ना तो अब तुम्हें अपना ध्यान रखना पड़ेगा।'' यह पोस्टकार्ड यहां गुरुवार को राज्य सचिवालय पहुंचा और इसे बाद में आतंकवाद-निरोधक दस्ते को सौंप दिया गया। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने कहा कि धमकी भरा पोस्टकार्ड मिलने के बाद पर्रिकर की सुरक्षा की दोबारा समीक्षा की गई है।


इस खबर को शेयर करें


Comments