Breaking News

चित्तूर की महापौर पर दफ्तर में हुआ हमला,मौत

वामा            Nov 17, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो आंध्र प्रदेश के चित्तूर की मेयर पर अपने ही दफ़्तर में हमला हुआ है और उनकी मौत हो गई है। इसी घटना में उनके पति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाँच-छह अज्ञात हमलावरों ने मेयर कटारी अनुराधा पर उनके दफ़्तर में गोलियां चलाई और फिर धारधार हथियारों से हमला किया। फ़रार होने से पहले हमलावरों ने अनुराधा के पति मोहन पर भी गोलियां चलाईं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अनंतपुर रेंज के डीआईजी सत्यनारायण ने मेयर कटारी अनुराधा की मौत की पुष्टि की है। कटारी अनुराधा और उनके पति मोहन दोनों ही आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी तेलगुदेशम पार्टी से जुड़े हुए थे। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण एक पारिवारिक विवाद हो सकता है। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरपी ठाकुर के अनुसार, शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमले के पीछे पारिवारिक विवाद है। जाँच शुरू कर दी गई है और जल्द ही सच सामने आ जाएगा। हमलावर कर्नाटक के थे और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमलावरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक मौक़े से चाकू और एक पिस्टल बरामद किया गया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments