छात्रा के साथ मारपीट,बाल काटे,मुंह पर कालिख पोत कर घुमाया

वामा            Feb 29, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर ज़िले में दसवीं की एक छात्रा को मारने-पीटने, बाल काटने और फिर मुँह में कालिख पोतकर गांव में घुमाने की खबर आ रही है। पुलिस अधीक्षक रामकिशोर ने बीबीसी से घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। एसपी रामकिशोर के मुताबिक जमनियां कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज गांव में ये घटना उस समय हुई जब लड़की बोर्ड की परीक्षा देकर आ रही थी। उनके मुताबिक एक परिवार के कुछ लोगों ने लड़की को पहले मारा-पीटा और उसके मुँह पर कालिख पोत दिया। लड़की के शोर मचाने पर गाँव के प्रधान समेत अन्य लोगों ने पहुंचकर उसे बचाया। पुलिस अधीक्षक का कहना था कि कमालू उर्फ छोटू के परिवार के लोगों ने पीड़ित लड़की पर छोटू के साथ कथित तौर पर संबंध रखने का आरोप लगाते हुए इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई लेकिन पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौक़े पर पहुंच गए जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। एसपी के मुताबिक पीड़ित लड़की की शिकायत पर आठ लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था जिसमें पांच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। तीन नाबालिग अभियुक्तों की गिरफ़्तारी अभी नहीं हो पाई है। इनपुट बीबीसी


इस खबर को शेयर करें


Comments