जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल बनीं टाईम पर्सन आॅफ द ईयर

वामा            Dec 09, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मशहूर पत्रिका टाइम ने इस साल जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को 'पर्सन ऑफ द ईयर' नामित किया है। एएफपी के मुताबिक, मैगजीन ने यूरोप के कर्ज संकट, शरणार्थी और प्रवासी संकट के साथ-साथ यूक्रेन में रूसी हस्तक्षेप के दौरान मर्केल के नेतृत्व की तारीफ की है। इस खिताब के अंतिम आठ दावेदारों में इस्लामामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी तथा अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के आकांक्षी डोनाल्ड ट्रम्प शामिल थे। टाइम पत्रिका के संपादकों ने '2015 पर्सन ऑफ द ईयर' के लिए इन दावेदारों को सूचीबद्ध किया था। इस खिताब के शुरुआती 58 दावेदारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचई के नाम भी शामिल थे। पिछले साल भी पीएम मोदी दावेदारों में शामिल थे, हालांकि पत्रिका के संपादकों ने उनको पर्सन ऑफ द ईयर नहीं चुना। उस समय पाठकों के मतदान में मोदी विजेता बने थे। उन्हें कुल पड़े करीब 50 लाख मतों में से 16 फीसदी से अधिक मिले थे। बगदादी के बारे में टाइम ने लिखा है, 'आईएसआईएस के नेता के तौर पर उसने अपने लोगों को इराक एवं सीरिया में स्वघोषित खिलाफत में लड़ने तथा ट्यूनीशिया एवं फ्रांस जैसे देशों में हमले करने के लिए प्रेरित किया है।' अंतिम दावेदारों में अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के प्रति असामनता का विरोध करने वाले 'ब्लैक लिव्स मैटर' के कार्यकर्ता, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, टीवी स्टार कैटलिन जेनर और उबर के सीईओ ट्रैविस कालानिक शामिल हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments