Breaking News

जुर्माना भरने बाप ने लगार्इ बेटियों की बोली

वामा            Sep 09, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क गरीबी इंसान से क्या कुछ करवा सकती है इसकी एक दुखद बानगी पाकिस्तान की सरजमीन से सामने आई है। पाकिस्‍तानी जिगरा (ट्राइबल कोर्ट) की ओर से लगाए गए जुर्माने को भरने के लिए यहां एक पिता‍ अपनी चार बच्च‍ियों को बेचने पर मजबूर हो गया है। गुलाम रसूल कातोहर नाम के इस शख्स ने मंगलवार को अपने चार बच्‍चों को बेचने के लिए बोली लगाई। वह उन्‍हें 16 लाख रुपये में बेचना चाहता है ताकि जुर्माने की रकम भर सके। बच्‍चों की उम्र तीन से आठ साल के बीच है। गुलाम ने बताया कि खोसो जनजाति के एक परिवार ने आरोप लगाया कि दो साल पहले जनजाति की एक महिला के साथ उनके बेटे का विवाहेत्‍तर संबंध था। उसने कहा कि विपक्षी परिवार इस मामले को जिगरा में शनिवार को ले गया, जिसने गुलाम के लड़के को दोषी पाया। ट्राइबल कोर्ट ने गुलाम पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जिसे चुकाकर ही वह दूसरे पक्ष से सुलह कर सकता है। गुलाम ने जकोबाबाद प्रेस क्‍लब में पत्रकारों को बताया कि वह जुर्माना भरने की स्थिति में नहीं है और अपने परिवार को हिंसा से बचाने के लिए वह अपनी दो बेटियों और दो पोतियों को बेचने पर मजबूर है।


इस खबर को शेयर करें


Comments