Breaking News
Fri, 16 May 2025

ट्रांसजेंडर मानवी बनीं कॉलेज प्रिंसीपल

वामा            May 27, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो भारत में अब नए दौर की शुरूआत हो गई हैं। पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर वुमेन्स कॉलेज में 9 जून को मानवी बंधोपाध्याय प्रिंसिपल का चार्ज संभालेंगी। अभी मनाबी विवेकानन्द महाविद्यालय में एसोशिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वो कॉलेज के प्रिंसिपल का पदभार 9 जून को ग्रहण करेंगी। मनाबी को कॉलेज का प्रिंसिपल बनाए जाने का फैसला कॉलेज सर्विस कमीशन ने लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि मैं सर्विस कमीशन के किसी निर्णय में दखल नहीं देता परन्तु मैं इस निर्णय से बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि ये फैसला हमारी नई पीढ़ी को जागरुक करता है।


इस खबर को शेयर करें


Comments