ट्रेन में 12 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़ के आरोप में भाजपा के विधान पार्षद गिरफ्तार

वामा            Jul 24, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। हावड़ा-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस में सवार एक नाबालिग लड़की का कथित यौन उत्पीड़न करने के आरोप में भाजपा के एक विधान पार्षद (MLC) को हाजीपुर में रेलवे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। मुजफ्फरपुर के रेलवे पुलिस अधीक्षक (एसआरपी) बी एन झा ने बताया कि 12 वर्षीय लड़की के माता-पिता द्वारा लिखित में की गयी एक शिकायत के आधार पर भाजपा सदस्य टुन्ना जी पांडे को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि माता-पिता ने शिकायत की है कि हाजीपुर जंक्शन के पास सराय स्टेशन के नजदीक पांडे ने तड़के करीब तीन बजे एसी-2 कोच में उनकी बेटी का चुंबन लिया और उसे अपने साथ शौचालय आने को कहा। सहमी लड़की ने शोर मचाया जिसके बाद डिब्बे में किसी और सीट पर यात्रा कर रहे उसके माता-पिता वहां पहुंचे। एसपी ने बताया कि विधान र्पााद को ट्रेन में सवार अनुरक्षक दल ने गिरफ्तार कर लिया और जीआरपी हाजीपुर को सौंप दिया। पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश में हावड़ा से गोरखपुर जा रहा था जबकि पांडे दुर्गापुर से हाजीपुर जा रहे थे। पांडे एक शराब कारोबारी हैं और सिवान में स्थानीय निकाय कोटा से विधान पाषर्द हैं। एसपी ने बताया कि विधान पाषर्द के खिलाफ जीआरपी हाजीपुर में भादंसं की धारा 354 ए (लैंगिक अनुग्रह के लिए अनुरोध या मांग) और पोस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बहरहाल, विधान पार्षद ने आरोपों को खारिज करते हुये कहा कि लड़की ने उस वक्त शोर मचाया जब उन्होंने अपना मोबाइल चार्जर निकालने के लिए लाइट का स्विच ऑन किया। जीआरपी थाने में संवाददाताओं को पांडे ने बताया कि उन्होंने लड़की के माता-पिता को बताया था कि उन्हें हाजीपुर में उतरना था जिसके कारण प्लग से मोबाइल फोन का चार्जर निकालना था और इसीलिए उन्होंने लाइट का स्विच ऑन किया था। घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने पटना में बताया कि पार्टी और सू़चना एकत्र कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी विधान पार्षद के खिलाफ कार्रवाई पर विचार करेगी उन्होंने कहा, ‘इस समय मैं केवल यह कह सकता हूं कि पार्टी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र कर रही है।’ जद (यू) के विधान पार्षद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने घटना की निंदा की और कहा, ‘हम प्रतीक्षा कर रहे हैं कि मामले में विधान पार्षद के खिलाफ भाजपा क्या कार्रवाई करती है।’


इस खबर को शेयर करें


Comments