Breaking News

डायन के संदेह में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

वामा            Nov 01, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो कुचाई प्रखंड के सोसोकड़ा गांव में डायन के संदेह में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। घटना के बाद आरोपी दो भाई महिला का सिर लेकर थाने पहुंच गए। जानकारी के अनुसार सोसोकोड़ा गांव के श्यामलाल मुंडा का एक वर्षीय पुत्र दानेश्वर बीमार पड़ा और शनिवार को उसकी मौत हो गई। श्यामलाल को संदेह था कि उसी गांव की जिंकारी मुंडारिन ने डायन विद्या का इस्तेमाल कर उसके बच्चे को मार डाला है। अंधविश्वास से ग्रस्त श्यामलाल और उसके भाई रायसिंह मुंडा ने पिछली रात लगभग 11.30 बजे फारसा लेकर 70 वर्षीया जिंकारी मुंडारिन के घर पहुंच गये। वहां उन्होंने परिवार के लोगों पर सोयी अवस्था पर हमला कर दिया और जिंकारी मुंडारिन सहित उसके 50 वर्षीय पुत्र घासिया मुंडा, 40 वर्षीय पुत्र हागल मुंडा और 55 वर्षीय पुत्री सोरू मुंडाइन की हत्सा कर दी। इस परिवार का एकमात्र सदस्य राम मुंडा भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। रविवार सुबह श्यामलाल और उसका भाई रायसिंह मृतका जिंकारी का सिर एवं अपने पुत्र की लाश लेकर थाने पहुंचे और अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके पूर्व भी कुचाई थाना अंतर्गत बाउगुटू गांव में अंधविश्वास के कारण छह लोगों की नृशंस हत्या का मामला देशभर में चर्चित हुआ था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, एसडीपीओ केवी रमण पुलिस के जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे और शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर रही है।


इस खबर को शेयर करें


Comments