तस्वीर:डिजीटल इंडिया में ये विरोधाभास कब बंद होंगे

वामा            Jan 02, 2016


मल्हार मीडिया इस तस्वीर को ध्यान से देखिये। बहुत कुछ विरोधाभास दिखाती है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की एक पंचायत के युवा इंजिनियर्स ने अपने प्रयासों से गांव को फ्री वाई—फाई जोन कर लिया। कुछ महीनों बाद दूसरे गांव को भी फ्री वाई—फाई कर लिया। इस दूसरे गांव के वाई—फाई जोन बनने के उत्सव में मंच पर अतिथियों में एक महिला अतिथी भी बैठी हुई हैं जो कि घूंघट में हैं। तो सवाल यह है कि डिजीटल होते इस इंडिया में यह विरोधाभास दिखने कब बंद होंगे। बहरहाल बधाई चारों युवा इंजिनियर्स शकील अंजुम,भानू यादव,तुषार भरथरेे और अभिषेक भरथरे को।


इस खबर को शेयर करें


Comments