Breaking News

तिहाड़ जेल में तैनात 26 महिला नर्सों का तबादला

वामा            Nov 01, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो दिल्ली सरकार ने तिहाड़ जेल में तैनात 26 महिला नर्सों का तबादला कर दिया है। सरकार ने यह फैसला महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ की शिकायत आने के बाद लिया है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ की स्वास्थ्य सेवा में तैनात 26 महिला नर्सों का तबादला दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कर दिया गया है। इन नर्सों की जगह दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के 26 पुरुष नर्स लेंगे। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब एक महिला डाक्टर ने आरोप लगाया था कि जेल अस्पताल में कैदी ने उससे छेड़छाड़ की। डॉक्टर ने महिला आयोग में शिकायत दी थी। वहीं नर्सों ने सरकार के इस कदम की आलोचना की है। उनका कहना है कि अगर वे दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेलों में शुमार तिहाड़ के परिसर में सुरक्षित नहीं हैं तो वे कहां सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर तबादला आदेश निरस्त करने की मांग की है। एक वरिष्ठ नर्स ने कहा कि महिला नर्सों का तबादला कोई समाधान नहीं है। सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है और इस तरह के कदमों से वह अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।


इस खबर को शेयर करें


Comments