दंतेवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता पर हमले के बाद आंखों की रोशनी गई

वामा            Feb 21, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। आम आदमी पार्टी की नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी पर शनिवार की रात कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ से हमला कर दिया,जिसके बाद उन्हें दिखाई देना बंद हो गया है। सोनी सोरी को अंदेशा है कि संभवत: उनकी आंखों की रोशनी चली गई है। सोनी सोरी ने बताया, "शनिवार रात 10 बजे के आसपास जब मैं जगदलपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर अपने घर गीदम जा रही थी, उसी समय बास्तानार इलाके के पास मेरी गाड़ी को अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने रोका। मुझे गाड़ी से उतारा और फिर कुछ दूर ले जा कर धमकी दी। इसके बाद मेरे चेहरे पर कोई ज्वलनशील पदार्थ मल दिया गया।" वहीं दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप का कहना है कि सोनी सोरी के चेहरे पर केवल कालिख मली गई है, एसिड नहीं। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए इस हमले के लिए सोनी सोरी नेे पुलिस को ही दोषी ठहराते हुए आरोप लगाए हैं। लेकिन पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा है कि ये सभी आरोप निराधार हैं और वो इनका कड़े शब्दों में खंडन करते हैं। इस घटना के बाद सोनी सोरी का गीदम के अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। सोनी सोरी का कहना था कि उनके चेहरे पर जो कुछ भी मला गया था, उसके कारण उन्हें जलन महसूस हो रही थी, दर्द हो रहा था। गीदम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही सोनी सोरी को बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती सोनी सोरी का कहना है कि उनकी स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने रविवार की सुबह बीबीसी से बातचीत में कहा- “डाक्टरों के इलाज के बाद मुझे दर्द या जलन की शिकायत नहीं है। लेकिन चेहरे पर सूजन आ गई है और मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।” सोनी सोरी ने अपने सहयोगी का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें पहले से ही आशंका थी कि उन पर इस तरह का हमला हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें आम आदमी पार्टी के सहयोगियों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। इसके अलावा उनके रिश्तेदारों को भी उनके कमरे में आने की इजाजत नहीं है। हालांकि दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप का कहना था कि सोनी सोरी के चेहरे पर जो कुछ मला गया है, वो शुद्ध रूप से कालिख है। कमलोचन कश्यप बीबीसी को बताया कि “कल रात को जिस समय इस घटना की ख़बर मिली, पुलिस का अमला फ़ौरन सोनी सोरी तक पहुंचा और गीदम के अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हमारी डाक्टरों से भी बातचीत हुई, पूरी रिपोर्ट भी आ गई है। इससे साफ हुआ कि उनके चेहरे पर कालिख मली गई थी। इस घटना को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है और हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉक्टर संकेत ठाकुर ने कहा कि सोनी सोरी लगातार पुलिस के निशाने पर रही हैं और इस तरह के हमले ने स्पष्ट कर दिया है कि बस्तर में जनता सुरक्षित नहीं है। इनपुट बीबीसी


इस खबर को शेयर करें


Comments