दलित महिला सरपंच को धमका रहा पूर्व सरपंच

वामा            Sep 16, 2015


शिवपरी से संजीव पुरोहित मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियांधाना के ग्राम मंसूरी पंचायत की दलित महिला सरपंच वैजंती वाल्मीकि ने समक्ष जनसुनवाई में एसपी से गुहार लगाई है कि उसे सरपंच बने एक साल हो गया लेकिन गांव का पूर्व सरपंच धनपाल यादव व उसके साथी कोई काम नहीं करने दे रहे। महिला सरपंच ने अपने आवेदन में कहा है कि सचिव गजेन्द्र लोधी भी पूर्व सरपंच के साथ मिला हुआ है। हालत यह है कि पूर्व सरपंच का कोई भी काम उसे नहीं करने देता वही वैजंती सचिव से इस मामले को लेकर बात करती है तो वह कहता है कि सरपंची के काम तो धनपाल ही करेगा। पीडि़त महिला सरपंच कई बार पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर चुकी है लेकिन हर बार नतीजा सिफर रहा अब तो वह पिछले एक माह से अपने घर ही नही गई क्योकि धनपाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में एसपी मो.यूसुफ कुरैशी का कहना है कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments