दसवीं की छात्रा पर एसिड अटैक के बाद आरोपी ने खाईं नींद की गोलियां

वामा            Sep 14, 2015


मल्हार मीडिया मध्यप्रदेश के बालाघाट से एक छ़ाा पर एसिड अटैक की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक युवक ने छात्रा निकिता पर एसिड और चाकू से हमला कर दिया और बाद नींद की गोलियां खा लीं। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। लड़की जहां खतरे से बहर बताई जा रही है वहीं आरोपी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। बालाघाट। बताया जा रहा है कि यह एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला है। युवक का नाम जमनाप्रसाद चौधरी है और वह सिवनी जिले का रहने वाला है। लड़की 10 की छात्रा है और छात्रावास में रहती थी। जब युवक ने छात्रा पर हमला किया तो वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर उसकी आरोपी की पिटाई भी लगाई। पु​लिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार कर लिया था और तबियत बिगड़ने पार अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस इसे एक तरफ़ा प्रेम का मामला मान रही है।


इस खबर को शेयर करें


Comments