दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पर एसीबी का छापा,स्वाति ने लिखा पीएम ने दिया रक्षाबंधन का तोहफा

वामा            Aug 18, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे आइटीओ स्थित दिल्ली महिला आयोग के कार्यालय में छापा मारा। आयोग में अवैध तरीके से 85 आप कार्यकताओं व पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों को नौकरी पर रखे जाने का आरोप है। आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह शुक्ला ने यह आरोप लगाया है। दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव ओमेश सहगल ने भी आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल पर पद व अधिकार का दुरुपयोग करने की एसीबी में शिकायत की थी। दोनों की शिकायत पर एसीबी ने छापेमारी की। एसीबी के छह अधिकारियों ने करीब 4 घंटे तक नियुक्ति संबंधी फाइलों को खंगाला। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि भ्रष्टाचार रोधी दल ने उनके दफ्तर पर छापा मारा है। एक ट्वीट में स्वाति ने लिखा कि "एसीबी (भ्रष्टाचार रोधी दल) ने दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पर छापा मारा है। एसीबी जांच करने के लिए, सवाल पूछने के लिए और गिरफ्तार करने के लिए आज़ाद हैं, सभी को रक्षाबंधन की मुबारकबाद।" इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट कर लिखा, "अगर एसीबी और उनके आकाओं को लगता है कि वे इस तरह मुझे चुप करा देंगे, तो वे ग़लत हैं।"उनके इन ट्वीट्स पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "इतना अच्छा काम करने वाले दिल्ली महिला आयोग को मोदी जी ने नहीं बख़्शा. ये बहुत बुरा किया मोदी जी ने।" केडी शर्मा ने लिखा, "बीजेपी ने एसीबी की रेड रक्षाबंधन के नाम पर बहन को तोहफे में दी हैं, इसके लिए हमें मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए। भूपेंद्र खुराना ने लिखा, "हम दिल्ली महिला आयोग का समर्थन करते हैं. उन्होंने हिंसा पीड़ितों और उनके पुनर्वास के लिए काम किया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments