दिव्यांग सीए सांत्वना और पूनम का कार्य अनुकरणीय

वामा            Feb 05, 2017


मल्हार मीडिया।

दिव्यांग सी.ए. सुश्री सांत्वना एरस और सुश्री पूनम श्रोती ने एनजीओ के माध्यम से समाज-सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर सिद्ध कर दिया है कि यदि दृढ़-संकल्प हो तो कोई भी कार्य किया जा सकता है। इन्होंने अनुकरणीय कार्य किया है। तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल एवं श्रम राज्य मंत्री दीपक जोशी ने यह बात सुश्री सांत्वना और सुश्री पूनम से भेंट के दौरान कही।

सुश्री सांत्वना अपने सहयोगी सी.ए. श्री नवीन वाईकर और श्री मनीष कौल के साथ मिलकर 'उदय शिक्षा एवं जन-कल्याण समिति'' का संचालन करती हैं। समिति द्वारा बच्चों को स्किल डेव्हलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है।

इसी तरह सुश्री पूनम श्रोती 'उद्दीप सोशल वेलफेयर सोसायटी'' के माध्यम से समाज-सेवा करती हैं। वर्ष 2016 में 100 महिला इंटरप्रेन्योर को राष्ट्रपति अवार्ड मिला था। इनमें से एक सुश्री श्रोती भी थीं। सुश्री श्रोती 5 मार्च को 'समानता-रन फॉर इक्वेलिटी'' मैराथन करवायेंगी। इसमें दिव्यांग के साथ सामान्य व्यक्ति भी भाग ले सकेंगे।

श्री जोशी ने कहा कि मैं भी मैराथन में भाग लूँगा। उन्होंने उदय शिक्षा एवं जन-कल्याण समिति द्वारा प्रशिक्षित बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित करने की भी सहमति दी।



इस खबर को शेयर करें


Comments