Breaking News

दृष्टिबाधित महिला ने जीता कांस्य

वामा            May 17, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क अमरीका में एक नेत्रहीन महिला पोल वॉल्टर ने टेक्सास स्टेट हाई स्कूल चैंपियनशिप में कांस्य जीतकर इतिहास रचा है। शार्लेट ब्राउन ने ऑस्टिन में 3.5 मीटर की ऊंचाई को सफलतापूर्वक पार करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। ब्राउन को उस समय मोतियाबंद हो गया था जब वह 16 हफ़्ते की थी और उन्हें कृत्रिम लेंस लगाए गए थे।लेकिन 11 साल की उम्र में उनकी दृष्टि कमज़ोर होने लगी और अब उन्हें लगभग पूरी तरह दिखाई नहीं देता है। 7 साल की ब्राउन कहती हैं, वास्तव में यह मेरी कहानी है। यह हर उस व्यक्ति की कहानी है जिसने संघर्ष किया है। एमोरी रैंस स्कूल की छात्रा पिछले दो साल से इसके लिए संघर्ष कर रही थीं। वह आठवें और चौथे स्थान पर रहीं लेकिन शनिवार को आखऱि वह पदक जीतने में सफल रहीं। पोल वॉल्ट पैरालिंपिक खेल नहीं है लेकिन ब्राउन कुछ ख़तरों से खेलना चाहती थीं। input bbc


इस खबर को शेयर करें


Comments