Breaking News

नन रेप कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

वामा            Jun 18, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो पश्चिम बंगाल सीआईडी ने नदिया के रानाघाट नन सामूहिक बलात्कार मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है। मुख्य अभियुक्त का नाम नज़रुल ऊर्फ नाजू है पुलिस का दावा है कि नज़रुल ही वो शख्स हैं जिन्होंने 14 मार्च को 72 साल की बुजु़र्ग नन के साथ बलात्कार किया था। नज़रुल की गिरफ्तारी के साथ ही हिरासत में लिए गए अभियुक्तों की संख्या छह हो गई है। सीआईडी के एक अधिकारी ने जानकारी दी, इससे पहले हिरासत में लिए गए सभी पांच अभियुक्तों ने नज़रुल को नन के साथ बलात्कार का दोषी बताया था। पुलिस ने बताया है कि नज़रुल बाकी अन्य अभियुक्तों की तरह ही बांग्लादेशी नागरिक हैं और घटना के बाद भारत से फरार थे। बुधवार की रात को नज़रुल तब पकड़े गए जब वे सियालदह स्टेशन पर उतरे। 14 मार्च, 2015 को कुछ लोगों ने कोलकाता से 80 किमी दूर रानाघाट के 'कॉन्वेंट ऑफ जीज़स एंड मैरी' में लूट-पाट की थी। आरोप है कि 12 लाख लूटने के अलावा उन्होंने 72 साल की बुजर्ग नन के साथ 'सामूहिक बलात्कार' किया। सीसीटीवी के फ़ुटेज से कुछ संदिग्धों को पहचाना गया। लेकिन शुरुआत में पुलिस सीमा पार से आए उन संदिग्धों में से किसी को भी पकड़ नहीं पाई। दुनिया भर में इस मामले पर प्रतिक्रिया आने और स्थानीय नागरिकों के विरोध के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये मामला सीबीआई को सुपुर्द कर दिया। हालांकि राज्य सीआईडी ने ही घटना वाली रात इलाके में चालू सभी मोबाइल हैंडसेट पर नजर रखने वाले सॉफ़्टवेयर की मदद से अभियुक्तों का पता लगा लिया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments