Breaking News

नशे में धुत दूल्हा गिरा स्टेज पर दुल्हन ने लौटाई बारात

वामा            Dec 17, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो एक दुल्हन ने बारात को इसलिए वापस भेज दिया क्योंकि दूल्हा शराब के नशे में धुत था। दूल्हा इस हद तक नशे में था कि वरमाला की रस्म के दौरान स्टेज पर ही गिर पड़ा। इससे नाराज लड़की ने शादी से इन्कार कर दिया। मामला कानपुर-हमीरपुर रोड पर स्थित घाटमपुर का है। लड़की के इस फैसले में उसके परिवार ने भी साथ दिया। शादी का माहौल था और हर कोई उस पल का इंतजार कर रहा था जब दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाएं। लेकिन जब दुल्हन ने देखा कि दूल्हे ने शराब पी रखी है, तो वो गुस्से से आग-बबूला हो उठी और वरमाला फेंक कर वहां से चली गई। शादी में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि दूल्हा नशे में इतना धुत था कि वरमाला की रस्म से कुछ ही सेकंड पहले स्टेज पर गिर पड़ा। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक लड़की के पिता ने बताया, उसने नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. हमने उसे अपनी मर्जी के खिलाफ जाने के लिए दबाव नहीं बनाया। घाटमपुर के एसएचओ एके सिंह ने बताया कि दूल्हे ने लड़की वालों के साथ झगड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, 'दुल्हन ने ये सारा ड्रामा देखा और शादी तोड़ दी। इसके बाद दूल्हे की तरफ के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया लेकिन बाद में मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया और समझौता हो गया। लड़की सिधौली गांव की रहने वाली है जबकि लड़का कानपुर देहात के सुजौर गांव का है।


इस खबर को शेयर करें


Comments