नाराज महिला ने पीएम के काफिले के रास्ते में फेंका गमला

वामा            Feb 03, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो सरकारी दफ्तर में काम न होने से परेशान एक महिला ने आज पीएम मोदी के रूट पर गमला फेंक दिया। पुलिस ने साहिबाबाद की इस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। महिला को मौके पर मौजूद पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह किसी भी तरह से पीएम मोदी के रास्ते से हटने के लिए राजी नहीं हुई और गमला फेंक दिया। women-through-flowerpot प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजकर बीस मिनट के आसपास साहिबाबाद की रहने वाली एक महिला ने पीएम के रूट पर गमला फेंक दिया। बताया जाता है कि यह गमला रक्षा मंत्रालय के पास फेंका गया। महिला से पार्लियामेंट स्‍ट्रीट थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है। इस महिला का कहना है कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहती थी। सुरक्षा के तहत उस रोड पर बैरिकेड लगा दिए गए थे जहां से पीएम गुजरने वाले थे। इसी दौरान इस महिला ने पुलिस के साथ नोकझोंक शुरू कर दी। जिस इमारत में पीएम ऑफिस है, उसके बाहर महिला इंतजार कर रही थी। महिला को पूछताछ के लिए ले जाया गया है। केजरीवाल पर भी फेंकी गई थी स्याही इससे पहले ऑ़ड-इवन फॉर्मूले की सफलता पर आयोजित एक समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी एक महिला ने स्याही फेंक दी थी। महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद स्याही फेंकने वाली महिला भावना अरोड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments