Breaking News

नासिक महाकुंभ में साध्वी ने लगाये महंत पर गंभीर आरोप,जताई हत्या की आशंका

वामा            Jul 16, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो महाराष्ट्र के नासिक में चल रहे महाकुंभ साध्वी त्रिकाल भवंता ने अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञान दास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साध्वी त्रिकाल भवंता का आरोप है कि शुक्रवार को ध्वजारोहण के समय महंत ने उन्हें ग़लत ढंग से छूने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उन्हें जान का खतरा है और उन्हें डर लग रहा है कि किसी भी समय उनका मर्डर हो सकता है। त्रिकाल ने कहा कि इस मामले में पुलिस का संज्ञान लेनी चाहिए. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर पुलिस एक्शन नहीं लेती है तो वह खुद ही शिकायत करेंगी। नासिक में बुधवार को प्रेस को संबोधित करते हुए साध्वी भवंता ने मंगलवार को वहां ध्वजारोहण समारोह के दौरान अपने साथ हुई धक्का-मुक्की के लिए महंत ज्ञानदास को जिम्मेदार ठहराया। साध्वी के अनुसार मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के मंच पर रहते ज्ञानदास के इशारे पर कुछ लोगों ने उनसे धक्का-मुक्की की और माइक छीन लिया। उधर साध्वी के आरोप को महंत ज्ञान दास ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये आरोप उनके खिलाफ बड़ी साजिश हिस्सा है। त्रिकाल भवंता परी अखाड़ा की मुखिया हैं. परी अखाड़ा महिलाओं का अखाड़ा है। वह 14वें अखाड़ा की मान्यता की मांग कर रही है. हिंदू धर्म में 13 अखाड़े की परंपरा है। महंत ज्ञानदास अयोध्या के मंदिर हनुमानगढ़ी के महंत हैं। वह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष हैं। इस समय अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments