Breaking News

नीदरलैंड में नकाब पर पाबंदी,लगेगा 28 हजार का जुर्माना

वामा            May 23, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क नीदरलैंड्स की केबिनेट ने सार्वजनिक जगहों पर नक़ाब पहनने पर आंशिक रूप से प्रतिबंध लगाने को मंज़ूरी दे दी है। इस योजना के अनुसार स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक परिवहन में नक़ाब पहनने पर रोक होगी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सड़कों पर नक़ाब पहनने पर रोक नहीं होगी। जो महिलाएं इसका उल्लंघन करेंगीं, उन्हें 290 पाउंड यानी लगभग 28 हजार रुपए का जुर्माना सज़ा के तौर पर भरना पड़ेगा। माना जाता है कि नीदरलैंड्स में बुर्क़ा पहनने वाली महिलाओं की संख्या 1400 है और इनमें से भी ज़्यादातर कभी—कभी ही बुर्क़ा पहनती हैं । रिपोर्टों के अनुसार अब इस नए प्रस्तावित क़ानून को आकलन के लिए क़ानूनी जानकारों के एक पैनल के पास भेजा जाएगा । इस पैनल ने साल 2012 में सरकार के बुर्क़ा पर प्रतिबंध लगाने की कोशिशों की काफी अलोचना की थी और इसे संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता के प्रावधान का उल्लंघन क़रार दिया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments