मल्हार मीडिया।
मध्य प्रदेश के धार जिले के टांडा थाने के तहत आने वाले गांव भूतिया और होलिबयडा में 25 जनवरी को चोरी के मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस पर महिलाओं के साथ रेप करने के आरोप लगने के बाद राजनीति गर्माती जा रही है।
सोमवार को आरोप लगाने वालीं चारों महिलाएं भोपाल पहुंचीं। इस मामले में कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार ने आरोप लगाया कि, पीड़ित महिलाओं का मेडिकल तक नहीं कराया गया। विधायक ने एक वीडियो जारी करके पुलिसकर्मियों पर नशे में लूटपाट करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। ये महिलाएं बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और अन्य नेताओं के साथ डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला से मिलीं। इस मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान भी मौजूद थीं।
इस मामले में कांग्रेस के अनुसार धार जिले के टाण थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 1000 जनसंख्या वाले भुतिया व होलीबयड़ा गांव में पुलिस द्वारा दबिश के दौरान चंद अपराधियों को पकड़ने के नाम पर आदिवासियों के घरों में घुसकर उनके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की, जबकि पूरा गांव अपराधी नहीं है, 25 से 30 अपराधियों की वजह से गांव की चार महिलाओं के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने आदिवासियों को आतंकित करने के लिए गांव में गोलियां चलाई व आंसू गैस के गोले भी छोडे। जिससे घबराये आदिवासी पुरूष पहाड़ी पर भागने पर मजबूर हो गये। पुलिस द्वारा आदिवासियों के घरों में घुसकर घरेलू सामान को तहस-नहस कर दिया। घरों में रखी नगदी लूट ली।
हालात तो यहां तक हो गये कि गांव के सरपंच श्री अनारे की पत्नी सहित तीन आदिवासी महिलाओं के साथ पुलिस वालों ने दुष्कर्म कर डाला एवं वहीं गांव की कुछ किशोरी व महिलाओं के साथ पुलिस वालों ने अश्लील हरकतें भी कीं। जिन महिलाओं ने पुलिस का प्रतिकार किया उनके मकानों में भारी तोड़तोड़ की गई। उनके खाने-पीने के बर्तनों को नेस्तनाबूत कर बर्बर कार्यवाही की गई। पुलिस का यह कहना है कि हम लूट, चोरी, नकबजनी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लियें गांव में गये थे। जिसमें हास्यास्पद बात यह है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए भारी पुलिस बल लेकर गयी थी और सूची आरोपियों की जारी की गई। उसमें से पूर्व से ही चार आरोपी जेल में है तथा 01 आरोपी की मृत्यु हो चुकी है। जिन 10 मोटर साईकिल की जप्ती, चोरी की मोटर साईकिल की बताई हैं वह मोटर साईकिल गांव के ही आदिवासियों के नाम आटीओ में फर्स्ट पार्टी रजिस्टर्ड है। जिन दो टेªक्टरों की जप्ती चोरी की आशंका की गई है।
दो टेक्टर में से एक गांव के ही आदिवासी के नाम पर है एवं दूसरा ट्रेक्टर प्रवीण पिता रामलाल निवासी रिंगनोद के नाम से है, जो सोयाबीन के लिये चमरीया पिता मदन किराये से लाया था। इस ट्रेक्टर में पुलिस वाले गांव के आदिवासियों का लूटा हुआ माल भर कर ले गये। कुछ पुलिस के जवानों ने टाण्डा में जाकर लूटे हुये रूपयांे को आपस में बांटा। कुछ पुलिस के जवानों ने गेहूं के खेत में बियर पी व हुड़दंग मचाते हुये रोड़ के किनारे बीयर की बाटले फोड़ी। कुछ घरों में संधारी की गई मक्का की कोठियों (कणगी) को ढोलकर फसल में छिड़कने वाली जहरीली दबाई मिलाकर चले गये।
जामदा-भूतिया में 25 जनवरी को हुई पुलिस दबिश मामले का अब पूरा राजनीतिकरण हो गया है। कांग्रेस के गंधवानी विधायक उमंग सिंघार के समर्थन में विस नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन के गुरुवार रात टांडा थाने पर धरना देने के बाद शनिवार को भाजपा से मनावर विधायक रंजना बघेल मैदान में उतरी थीं। उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय धार में मीडिया से मुलाकात कर पुलिस कार्रवाई को सराहा। विधायक का नाम लिए बगैर कहा-अपराधियों को बचाने वालों के उनसे संबंधों की जांच होना चाहिए।
इसी दिन शाम को विधायक सिंघार भी उनके धार निवास पर मीडिया से मिले। वे बोले मनावर विधायक बघेल आरोप सिद्ध करे कि मैं अपराधियों को संरक्षण दे रहा हूं। उन्हें मानहानि का नोटिस दे रहा हूं। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच या अन्य जिले के एसपी से जांच कराने की मांग की। मामले में एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया आजाक डीएसपी के नेतृत्व में एक जांच दल बना दिया है, जो जांच करेगा कि पुलिसकर्मियों द्वारा कार्रवाई के दौरान क्या चार महिलाओं से दुष्कर्म किया गया। जिन महिलाओं ने आरोप लगाया उनकी स्लाइड की रिपोर्ट नहीं आई है।
धार के एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि महिलाओं की मेडिकल स्लाइड प्रिजर्व हैं। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। दुष्कर्म व लूटपाट के आरोपों की जांच के लिए डीएसपी आजाक बीके छारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय दल बनाया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Comments