प्रधानमंत्री के गृहराज्य में एक गांव ऐसा भी,दलित महिलायें नहीं भर सकतीं कुंए से पानी

वामा            Apr 14, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। देश बेशक आज डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 125 वीं जयंती मना रहा हो लेकिन देश में कई जगह ऐसी भी है जहाँ दलित महिलाओं को अपने हाथ से कूए से पानी निकालने की अनुमति नहीं है। टाईम्स नाउ की खबर के अनुसार गर्मी से चिलचिलाती दोपहर में गुजरात के मेहसाणा के बेचाराजी गांव की कुछ महिलाएं अपने बर्तनों के साथ कुंए से कुछ कदमों की दूरी पर बैठती हैं। वे पास से गुजर रहे कुछ युवकों से कुंए से पानी निकालने का अनुरोध करती हैं पर कुछ फायदा नहीं होता। इंतजार करते-करते डेढ़ घंटा बीत जाता है, तभी एक बुजुर्ग महिला वहां आती है और कुंए से पानी निकालकर अपने बर्तन से उन महिलाओं के बर्तनों को भरने लगती है। पानी के इतने पास होने के बावजूद भी जाति इन दलित महिलाओं को अपनी प्यास बुझाने की इजाजत नहीं देती। 20 हजार लोगों के इस गांव में ऐसे 200 दलित परिवार हैं जो हर रोज अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी के इतने पास होने के बावजूद किसी के आने का इंतजार करते हैं। वह कुंआ जिसमें से ऊंचे घरों की महिलाएं पानी निकालती हैं, उसे 'अछूत' होने के नाते इन महिलाओं को छूने का अधिकार नहीं है। डॉ. भीमराव आंबेडकर ने 1927 में 'महाद सत्याग्रह' का शुभारंभ किया जिसमें उन्होंने सार्वजनिक पानी की टैंकी से पानी निकालने के लिए दलितों का नेतृत्व किया। वह यह संदेश देना चाहते थे कि कोई भी अछूत नहीं हैं। पर मेहसाणा के इस गांव की यह परंपरा जो पिछले नौ दशकों से चली आ रही है, यह सिद्ध करती है कि आंबेडकर का काम अधूरा ही रह गया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह गांव पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम आनंदीबेन पटेल के गृह राज्य में पड़ता है। 25 साल की चंद्रिका सिसौदिया बोलती हैं कि हम वाल्मीकि समुदाय से हैं और हम लोगो को गांव के कुंए को छूने की अनुमति नहीं मिली है। 45 साल की शारदाबेन सोलंकी का कहना है कि कुंए से पानी निकालने के लिए उनके समुदाय की स्त्रियों को किसी दयालु भारवाड़ महिला का इंतजार करना पड़ता है। गांव के सरपंच कानुभाई भारवड़ के पिता पोपटभाई कहते हैं कि हम दलितों को कुंए से पानी निकालने की अनुमति नहीं देते। यह हमारी परंपरा है और हम इसे मानते हैं। दलित अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता कौशिक परमार कहते हैं सरकार को आंबेडकर के नाम पर प्रोग्राम आयोजित करने के बजाय कुंए से पानी निकालने की इजाजत देकर जाति की दीवारों को तोड़ने पर ध्यान देना चाहिए।क्या अभी भी देश में अंग्रेज़ो वाली सोच के लोग ज़िंदा हैं तो ऐसी सोच बदलनी की ज़रुरत है।


इस खबर को शेयर करें


Comments