Breaking News

बरसों से अनुकंपा नियुक्ति की गुहार लगा रही महिला ने पकडे कलेक्टर के पैर

वामा            Aug 26, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो बैतूल में आयोजित हुए अनुकंपा नियुक्ति शिविर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सालों से से अनुकंपा नियुक्ति के लिये संघर्षरत एक महिला रोते हुए कलेक्टर के पैरों पर गिर गई और मदद की गुहार लगाने लगी। महिला ने कलेक्टर के पैर पकड़ लिये और जिद पर अड़ गई कि कलेक्टर उनके समर्थन में जवाब दें। दरअसल इस महिला के पति की एमपीईबी में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी और अब परिवार की माली हालत बेहद नाजुक है लेकिन उसे नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इस नियुक्ति की मांग करते हुए महिला कलेक्टर के पैरों पर गिरी गई। जिसके बाद वहाँ मौजूद स्टाफ ने महिला को जैसे तैसे उठाया और इसके बाद कलेक्टर ने भी हाथ जोड़कर महिला को ऐसा ना करने के लिये निवेदन किया। इस दौरान कलेक्टर महिला को बार-बार समझाते हुए नजर आए की नियमों के अनुसार वो अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र नहीं है, लेकिन महिला फिर भी उनसे नियुक्ति करने का अनुरोध करती रही। बैतूल के कई विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के सैकड़ों प्रकरण बरसों से लंबित पड़े हुए हैं जिनका निपटारा नियम कायदों में उलझा हुआ है। अनुकंपा नियुक्ति के मामलों का निपटारा करने के लिए अब कवायद तेज करते हुए कलेक्टर द्वारा विशेष शिविर लगाया जा रहा है। हालांकि इस बार के शिविर में पहले से ये तय नहीं था कि कौन कौन से विभागों के प्रकरण इसमें शामिल किये जाने हैं, इस वजह से अनुकंपा नियुक्ति के लिये भटक रहे सारे फरियादी कलेक्ट्रेट पहुंच गए थे जिन्हें बाद में बैरंग वापस लौटाया गया।


इस खबर को शेयर करें


Comments