बिग बैश लीग में खेलेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

वामा            Jun 03, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए केंद्रीय अनुबंध शुरू करने की योजना के बाद बीसीसीआई मिताली राज, झूलन गोस्वामी जैसी खिलाडि़यों को महिला बिग बैश लीग जैसे टूर्नामेंटों में खेलने की स्वीकृति दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भारतीय महिला क्रिकेट अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में विदेशी लीग में खेल सकती हैं, बशर्ते उनके अनुबंध को बीसीसीआई से स्वीकृति मिले।' बुधवार को बीसीसीआई की महिला क्रिकेट समिति की बैठक के दौरान फैसला किया गया जिससे भारतीय खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग और इंग्लैंड में महिला सुपर लीग में खेलने का रास्ता साफ हो सकता है। हालांकि 30 जुलाई से 14 अगस्त तक होने वाली पहली डब्ल्यूएसएल के लिए बीसीसीआई की घोषणा देर से हुई है। खिलाड़ियों को स्वीकृति देने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जब सभी पूर्ण सदस्यों को पत्र भेजा था तब तक बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया था। ईसीबी ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से कुल 18 विदेशी खिलाड़ियों से अनुबंध किया है और टीमों की अंतिम सूची अप्रैल में ही जारी कर दी थी।


इस खबर को शेयर करें


Comments